आईपीएल का 66वां मुकाबला (19 मई) को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं इस मुकाबले से पहले राजस्थान की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। पंजाब के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से पहले टीम के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर टीम के प्रैक्टिस की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।पंजाब के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान टीम जमकर कर रही तैयारीपंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी मैदान के बाहर खुले आसमान के नीचे जिम करते हुए नजर आए हैं। राजस्थान द्वारा शेयर किए गए फोटो में टीम के स्टार तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, कुलदीप सेन और स्टार बल्लेबाज ध्रुव जुरेल जैसे प्लेयर नजर आ रहे हैं। सभी इस दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postइससे पहले राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और जो रूट धर्मशाला में बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के पास भी नजर आए थे। दोनों ने पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले दलाई लामा से आशीर्वाद लिया था। वहीं उन्होंने इस मौके पर लामा को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी और एक बॉल गिफ्ट में दिया था।आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में अपने होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बड़ी शिकस्त मिली थी। इस मुकाबले में टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई थी। ऐसे में राजस्थान की टीम पंजाब के खिलाफ अपने इस सीजन के आखिरी मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजे मारेगी। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंदर खिलाड़ी मौजूद हैं। जो कभी भी अकेले अपने दम पर मैच का रुख मोड़ सकते हैं।