आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की हालत काफी खराब नजर आ रही है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है। आईपीएल के पहले सत्र की विजेता राजस्थान ने मौजूदा सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें छह में जीत और सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह फिलहाल छठे पायदान पर है। 16वें सीजन में RR को अपना आखिरी लीग मैच 19 मई को पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के खिलाफ खेलना है जिसके लिए पूरी टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है। वेन्यू पर पहुंचने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी हिमाचल के खूबसूरत पहाड़ों का लुत्फ लेते नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।दरअसल, मंगलवार को राजस्थान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने टीम के जयपुर से धर्मशाला तक पहुंचने के पूरे सफर को दिखाया है। धर्मशाला पहुंचते ही सभी खिलाड़ी वहां की खूबसूरत वादियों का आनंद उठाते दिखे। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,पहाड़ों में हल्ला बोल। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि संजू सैमसन एंड कंपनी की टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद शानदार रही थी। टीम ने खेले अपने पहले 5 मैच से चार में जीत दर्ज की थी लेकिन टूर्नामेंट बीतने के साथ-साथ टीम का ग्राफ भी नीचे गिरता चला गया। यही वजह है कि टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना बेहद मुश्किल लग रहा है।राजस्थान रॉयल्स कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में?राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ की संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए अपने आखिरी लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। फिर यह उम्मीद करनी होगी कि मुंबई, लखनऊ या आरसीबी में से कोई दो टीमें अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले हार जाए। राजस्थान का नेट-रनरेट (0.140) कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स से बेहतर है, जो उनके लिए एक अच्छी बात है।