जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। टॉस जीतकर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जोकि सही भी साबित रहा। यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ की तो जोस बटलर के लाजवाब 95 रन और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने 214/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसे मेहमान टीम हैदराबाद ने अंतिम गेंद में हासिल कर लिया। 215 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने 33 रन बनाये तो अभिषेक शर्मा ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मध्यक्रम में राहुल त्रिपाठी (47 रन) और हेनरिक क्लासेन (26 रन) का योगदान दिया। एक समय पर सनराइजर्स को 2 ओवर में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत थी लेकिन 19वें ओवर में हैदराबाद ने ग्लेन फिलिप्स के 3 लगातार छक्कों की मदद से उस ओवर में 24 रन बटोरे। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर ड्रामा देखने को मिला आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी। अब्दुल समद ने जोस बटलर को कैच थमा दिया लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। फ्री हिट मिलने पर अब्दुल समद ने छक्का जड़ अपनी टीम को रोमांचक मैच जिताया।IndianPremierLeague@IPLWHAT. A. GAME Abdul Samad wins it for the @SunRisers as he hits a maximum off the final delivery. #SRH win by 4 wickets.Scorecard - bit.ly/TATAIPL-2023-52 #TATAIPL #RRvSRH #IPL202351673WHAT. A. GAME 😱😱Abdul Samad wins it for the @SunRisers as he hits a maximum off the final delivery. #SRH win by 4 wickets.Scorecard - bit.ly/TATAIPL-2023-52 #TATAIPL #RRvSRH #IPL2023 https://t.co/yh0WVMEbOzराजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी और पहले 5 ओवर में टीम के लिए 54 रन जोड़े। यशस्वी ने 18 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। पहला विकेट गिरने के बाद जोस बटलर और संजू सैमसन ने तूफानी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। जोस बटलर ने 95 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 214 रन बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।