IPL 2023 : 'सातवीं क्लास से उसे मेरे पर क्रश था'- रविचंद्रन अश्विन को लेकर उनकी पत्नी ने किया बड़ा खुलासा 

रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के प्रमुख गेंदबाजों में होती है
रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के प्रमुख गेंदबाजों में होती है

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का हिस्सा बने हुए हैं और इस समय वह आईपीएल 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन के दौरान अश्विन ने अपने टी20 करियर में 300 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान भी अपने नाम किया। वहीं, आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले टेस्ट फॉर्मेट में भी अश्विन का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा था। आर. अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायण से शादी की है और अब प्रीति ने अश्विन के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं।

Ad

दरअसल, प्रीति ने जियो सिनेमा पर एक शो के दौरान अश्विन के साथ बिताये अपने पुराने दिनों को लेकर बात की। इस शो में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, वेदा कृष्णमूर्ति और दानिश सैत भी शामिल थे। प्रीति ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि अश्विन और मैं एक ही मिडिल स्कूल में पढ़ते थे और वहीं पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी, लेकिन फिर हम बड़े हुए और वयस्कों की तरह मिले। मैं एक इवेंट कंपनी में काम करती थी और अश्विन का मुझ पर भारी क्रश था और ये बात पूरे स्कूल को पता थी।

youtube-cover
Ad

उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए दूसरे स्कूल में दाखिला ले लिया। हालाँकि, इस दौरान भी हम एक-दूसरे के सम्पर्क में थे और खास मौकों पर हमारा मिलना होता था। जब मैं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का अकाउंट संभाल रही थी तब मैं अचानक से उनसे मिली और मैंने देखा वो छह फुट लम्बे हो चुके थे। हम दोनों एक-दूसरे को सातवीं क्लास से जानते थे।

क्रिकेट ग्राउंड पर अश्विन ने प्रीति को किया था शादी के लिए प्रपोज

प्रीति ने आगे बताया कि ये किस्मत की बात है कि हम बचपन से दोस्त थे और फिर प्यार में पड़ गए। प्रीति को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए अश्विन उन्हें क्रिकेट ग्राउंड में लेकर गए थे और मुझसे सीधे कहा मैंने आपको जीवनभर के लिए पसंद किया है और ये पिछले दस सालों में भी नहीं बदला है। हम वयस्क हैं और आइए इसे आजमाते हैं। आपको बता दें कि इस कपल ने 13 नवंबर 2011 को शादी रचाई थी और दोनों के दो बच्चे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications