चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का प्रदर्शन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब तक प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। सीएसके ने टूर्नामेंट में 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें सात में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रा रहा। इस तरह चेन्नई के कुल 15 अंक है। अंक तालिका में एमएस धोनी (MS Dhoni) की सेना दूसरे स्थान पर है। मेगा लीग में चेन्नई अपने अगले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को टक्कर देगी। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह धोनी की बेटी जीवा को गोद में उठाने का प्रयास कर रहे हैं।जीवा पिछले कुछ मैचों से अपनी मम्मी साक्षी धोनी के साथ अपने पापा और सीएसके को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंच रही हैं। इस दौरान उनके कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में भी जीवा चेपॉक स्टेडियम में नजर आईं थी।वहीं, मैच के बाद जब जीवा अपने पापा धोनी के साथ मैदान पर मस्ती कर रही होती है तो जड्डू उन्हें अपनी गोद में उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जीवा अब पहले से काफी बड़ी हो गई हैं। इस वजह से जडेजा उन्हें उठा नहीं पाते और आखिर में हार मान लेते हैं। इसे देखकर धोनी की भी हंसी निकल जाती है।आप भी देखें यह वीडियो:Hustler🦅@HustlerCSK_Yellove Family!#WhistlePodu 10566929Yellove Family!💫💛#WhistlePodu https://t.co/AnlbwWJZFmIPL 2023 में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शनबाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के आईपीएल के 16वें सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो वो अच्छा रहा है। उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें जड्डू ने 113 रन बनाये हैं जबकि गेंदबाजी के दौरान 7.14 के इकॉनमी रेट से 16 विकेट झटके हैं। सीएसके फैंस को पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों में भी जडेजा टीम के लिए इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।