इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मुकाबले खेल लिए हैं और उनका अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) से होगा। एमएस धोनी (MS Dhoni) की सेना 10 मई को चेपॉक स्टेडियम में डीसी को टक्कर देगी, जिसकी तैयारियां चेन्नई के खिलाड़ियों ने शुरू कर दी है। इस बीच सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) प्रैक्टिस सत्र के दौरान एक कमाल का कारनामा करते दिखे, जिसका वीडियो CSK ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।जडेजा की गिनती विश्व के टॉप ऑलराउंडर्स में होती है। एक खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के साथ-साथ जड्डू फुर्तीले फील्डर भी हैं जिसके बारे में फैंस अच्छे से जानते हैं। टीम के आगामी मुकाबले से पहले जडेजा भी मैदान पर जमकर पसीना बहाते दिखे।इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक उम्दा हिट लगाया, लेकिन गेंद का बल्ले से सही सम्पर्क नहीं हुआ और गेंद हवा में काफी ऊपर चली गई। इसके बाद जड्डू ने बल्ले को छोड़कर खुद ही अपना कैच भी लपका और फिर बल्ला उठाकर चल दिए। इस वाकये का वीडियो चेन्नई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।CSK ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,ट्विस्ट का इंतजार करें। View this post on Instagram Instagram Postजडेजा के इस वीडियो पर सीएसके फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स में उनके मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, मैच में ऐसा मत करना जड्डू सर।IPL 2023 में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शनबाएं हाथ के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के आईपीएल के 16वें चरण में अब तक के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 11 मैच खेले हैं जिसमें 19.20 की औसत से जडेजा 15 विकेट चटका चुके हैं। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाये हैं। चेन्नई के फैंस को पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट में आगे भी जडेजा अपना उम्दा प्रदर्शन जारी रखेंगे।