आईपीएल (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ क्वालीफायर 1 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 15 रनों से जीत मिली और जीत के साथ ही धोनी (MS Dhoni) की टीम सीधा आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर गई। इस बीच जीत में अहम भूमिका अदा करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैच के बाद फैंस को लेकर तंज कसा है। इस मुकाबले में जडेजा को इस मैच में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए, मोस्ट वैल्यूबल एसेट ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था, इसके बाद ऑलराउंडर ने फैंस पर चुटकी ली।Upstox को पता है, पर कुछ फैंस को नहींरविंद्र जडेजा ने मोस्ट वैल्यूबल एसेट का अवार्ड लेते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर साझा करते लिखा, Upstox को पता है लेकिन...कुछ फैंस को नहीं।Ravindrasinh jadeja@imjadejaUpstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 twitter.com/i/web/status/1…13741713270Upstox knows but..some fans don’t 🤣🤣 twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/6vKVBri8IHजडेजा के इस ट्वीट को उनके उस बयान से जोड़ के देखा जा रहा, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा था कि फैंस उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते देख निराश हो जाते है, क्योंकि वें एमएस धोनी को देखना चाहते है। जडेजा ने कहा था,जब मैं 7 नंबर पर बल्लेबाजी करता हूँ, तो दर्शकों को निराशा होती है और माही भाई के लिए नारे लगते हैं। सोचिये अगर मैं ऊपरी क्रम में बैट करूं, तो वे बस मेरे आउट होने का इंतजार करेंगे।बता दें कि जडेजा ने क्वालीफायर 1 में अपनी टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहले उन्होंने बल्ले से 16 गेंदो पर 22 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में अपने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देते हुए दो विकेट लिए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने CSK को इस मैच में 15 रन से जीत प्राप्त करने में मदद की और IPL 2023 के फाइनल में जगह बनाई। CSK के लिहाज से ये उनका 10वां IPL फाइनल होगा, वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अब तक चार बार जीत चुके हैं।