आईपीएल (IPL) 2023 के 41वें मुकाबले में आज (30 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS) की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हराया था तो वहीं पंजाब किंग्स को लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाफ 56 रनों से हार झेलनी पड़ी। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी।फील्डिंग कोचिंग देते नजर आए रविंद्र जडेजाइस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) को फील्डिंग प्रैक्टिस कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जहां जडेजा बैट से गेंद को ऊपर उछाल रहें तो वहीं सेनापति भी हर गेंद को शानदार कैच करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सेनापति को इस सीजन चेन्नई टीम के अब तक खेले 8 मुकाबलों में से किसी भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।ओडिशा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सेनापति को सीएसके ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें अभी तक फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा ने इस सीजन अभी तक खेले 8 मुकाबलों में 148.15 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए हैं। जबकि अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 11 विकेट चटका चुके हैं।बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और तीन मैचों में हार मिली है। चेन्नई टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। एमएस धोनी की टीम को पिछले मैच में राजस्थान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में चेन्नई की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।