दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के नियमित कप्तान ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) चोटिल होने की वजह से इस आईपीएल (IPL 2023) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। पिछले साल एक कार हादसे में ऋषभ पन्त को गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से वो कई महीनों के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं और इसी के चलते इस आईपीएल में भी वह एक्शन में नजर नहीं आ रहे। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने उनके स्थान पर डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम का कप्तान चुना और विकेटकीपर के रूप में अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) का चयन किया गया। हालांकि ऋषभ पन्त भले ही दिल्ली टीम का हिस्सा न हो लेकिन वह इस आईपीएल में अपनी टीम को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं।दिल्ली कैपिटल्स के पहले घरेलू मुकाबले में वह अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे, जहाँ सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। उसके बाद दिल्ली के आगामी मुकाबले से पहले ऋषभ पन्त ने अभ्यास सत्र का दौरा किया है, जहाँ उन्होंने फिर से अपने साथी खिलाड़ियों से मुलाकात की है। ऋषभ पन्त की इस मुलाकात की जानकारी आईपीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। आईपीएल ने इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'देखो बैंगलोर में हो रहे दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैम्प में कौन आया है। हेल्लो ऋषभ पन्त!' IndianPremierLeague@IPLLook who made a visit to the @DelhiCapitals training here in Bengaluru Hello there @RishabhPant17 #TATAIPL | #RCBvDC1517122Look who made a visit to the @DelhiCapitals training here in Bengaluru 😃Hello there @RishabhPant17 👋#TATAIPL | #RCBvDC https://t.co/HOFjs8J9Iuइस फोटो में ऋषभ पन्त अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आये। इस दौरान अक्षर पटेल भी उनके साथ दिखे हैं। ऋषभ पन्त की गैरमौजूदगी में दिल्ली का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। दिल्ली टीम को पहले चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। केवल कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन निकले हैं लेकिन धीमी पारियों की वजह से उनपर भी निशाना साधा गया है और आलोचना की गई है। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता हुआ नजर नहीं आया।