आईपीएल (IPL 2023) के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के बाद हर तरफ से एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाइयाँ मिलने लगीं और उनके फैंस जश्न में डूब गये। इसी बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी सीएसके को ट्विटर पर बधाई दी। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग की गहराई इस जीत में कारक साबित हुई। तेंदुलकर ने कैप्टन कूल को बधाई दी और मैच के अंतिम गेंद तक के प्रशंसनीय प्रयासों के लिए जीटी को भी सराहा।दोनों टीमों के बीच विजेता चुनना मुश्किल था - सचिन तेंदुलकरसचिन ने अपने ट्वीट में लिखा,कितना शानदार एक्शन-पैक्ड IPL सीजन का समापन हुआ है! चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही मेहनती ढंग से लड़े, लेकिन चेन्नई की बैटिंग की गहराई जीत में करक साबित हुई , जैसा कि मैंने पहले ही कहा था।इस दाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच विजेता चुनना मुश्किल था। उन्होंने कहा,शुरू से ही दोनों टीमों ने अद्भुत प्रदर्शन का मुजायरा पेश किया, जिसके कारण विजेता का चुनाव करना मुश्किल था। आखिरकार ये मुकाबला नाखून चबा जाने वाली तीव्रता के साथ अंतिम गेंद पर समाप्त हुआ।Sachin Tendulkar@sachin_rtWhat a finish to one of the most enthralling @IPL seasons ever! Both @ChennaiIPL and @gujarat_titans fought fiercely, but Chennai's batting depth proved to be the winning factor, just as I had mentioned. Choosing a winner was no easy task given the exceptional performances by… twitter.com/i/web/status/1…975497696What a finish to one of the most enthralling @IPL seasons ever! Both @ChennaiIPL and @gujarat_titans fought fiercely, but Chennai's batting depth proved to be the winning factor, just as I had mentioned. Choosing a winner was no easy task given the exceptional performances by… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/ZoKh4SnKVJबता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस वर्षा बाधित फाइनल में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 214 रन बनाए थे, मगर चेन्नई की बल्लेबाजी के वक्त फिर से बारिश ने दस्तक देकर मैच को 15 ओवरों में संशोधित करने पर मजबूर कर दिया और उन्हें 171 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम को सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई और बाद में शिवम दुबे, अंबाती रायडू और रविंद्र जडेजा ने अपनी कैमियों की मदद से CSK को पांचवी बार IPL का विजेता बना दिया।