IPL 2023 में शुक्रवार (5 मई) को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले राजस्थान के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुजरात टाइटंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है। संदीप ने कहा कि मैंने उनसे बेहतर इंसान आजतक नहीं देखा है।राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बातचीत करते हुए नजर आते हैं। अपनी इसी बातचीत में पहले उन्होंने भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की। संदीप ने कहा, ‘जब भी माही भाई बैटिंग करते हैं तो चेन्नई बहुत लाउड होता है। एक गेंदबाज के रूप में उनके सामने आप हमेशा अंडर प्रेशर होते हैं।' View this post on Instagram Instagram Postसंदीप ने धोनी के बाद गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की भी जमकर तारीफ की। साहा को लेकर दाएं हाथ के गेंदबाज ने कहा, ‘हम लोग आठ साल खेले हैं एक ही टीम में, मैं सही बता रहा हूं उनसे ज्यादा अच्छा इंसान मैंने आजतक नहीं देखा। मैं उनको बहुत छेड़ता था कि पाजी आपसे ज्यादा एग्रेसिव प्लेयर मैंने आज तक नहीं देखा।'गौरतलब है कि संदीप शर्मा ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में महेंद्र सिंह धोनी के सामने मैच विनिंग ओवर डाला था। चेपॉक में खेले गए सीएसके और राजस्थान के मुकाबले में चेन्नई को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरुरत थी। आखिरी ओवर राजस्थान के लिए संदीप शर्मा करने आए थे और उन्होंने इस ओवर में महज 17 रन खर्च कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। संदीप के करियर का यह ड्रीम ओवर रहा क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया था।