IPL 2023 का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गहमगहमी देखने को मिली। सबसे पहले आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानी गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। इसके बाद LSG टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी विराट की काफी बहस हुई।इस वाकये के बाद नवीन उल हक काफी चर्चा में हैं। यह पहला मौका नहीं है जब वह मैच के दौरान किसी खिलाड़ी से भिड़ें हों। इससे पहले भी नवीन मैच के दौरान खिलाड़ियों से बहस करते हुए उलझे हैं। इसमें एक नाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का भी शामिल है, जिनका नवीन को लेकर एक ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।दरअसल, साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान नवीन उल हक की मोहम्मद आमिर से पहले लड़ाई हुई और उसके बाद वह शाहिद अफरीदी से भी मैच खत्म होने के बाद भिड़ गए थे। इस घटना के बाद अफरीदी ने अफगानी गेंदबाज के लिए एक ट्वीट करते हुए लिखा था किमैं युवा खिलाड़ियों को यह सलाह देना चाहता हूं कि आप खेल खेले लेकिन किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें। मेरे अफगानिस्तान टीम में भी कई दोस्त हैं और उनके साथ रिश्ते भी काफी अच्छे हैं। आपको अपने साथी खिलाड़ियों के साथ विपक्षी खिलाड़ियों को भी रिस्पेक्ट देनी चाहिए।Shahid Afridi@SAfridiOfficialMy advise to the young player was simple, play the game and don't indulge in abusive talk. I have friends in Afghanistan team and we have very cordial relations. Respect for teammates and opponents is the basic spirit of the game. twitter.com/SkyCricket/sta…Sky Sports Cricket@SkyCricketSmiles from Afridi - and then a scowl! What a character! 🤣Tempers flaring a little after Afridi's Galle Gladiators beaten by Kandy Tuskers in #LPL2020Tuskers' Naveen-ul-Haq had shared words with Mohammad Amir - and Afridi wasn't amused! #KTvGG178421731Smiles from Afridi - and then a scowl! 😁😠What a character! 🤣Tempers flaring a little after Afridi's Galle Gladiators beaten by Kandy Tuskers in #LPL2020Tuskers' Naveen-ul-Haq had shared words with Mohammad Amir - and Afridi wasn't amused! #KTvGG https://t.co/h9u2l6OvQCMy advise to the young player was simple, play the game and don't indulge in abusive talk. I have friends in Afghanistan team and we have very cordial relations. Respect for teammates and opponents is the basic spirit of the game. twitter.com/SkyCricket/sta…अफरीदी के इस ट्वीट का जवाब देने में नवीन उल हक ने जरा भी देरी नहीं दिखाई और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'मैं हमेशा सलाह लेने और रिस्पेक्ट देने के लिए तैयार हूं। क्रिकेट एक जैंटलमेन खेल है लेकिन जब कोई ऐसा कहे कि आप हमारे पैरों पर हैं वहीं रहेंगे तो वह सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे लोगों के बारे में भी बात कर रहा है।'वहीं, बीसीसीआई ने भी इस मामले पर तीनों लोगों पर कड़ा एक्शन लिया। कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है जबकि नवीन उल हक के ऊपर उनके मैच फीस का पचास प्रतिशत जुर्माना लगा है।