आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 13 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही है।दरअसल, शिखर धवन पंजाब किंग्स के रेगुलर कप्तान हैं। लेकिन पिछले हफ्ते गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वो टीम के बाहर चल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन टीम की कप्तानी कर रहे हैं।टीम में ना होने के बावजूद शिखर धवन मैच के दौरान वहां मौजूद थे। इसी दौरान मैच से पहले रोहित के साथ उनकी एक खूबसूरत सी तस्वीर कैप्चर हुई जिसे शिखर धवन ने खुद साझा की। इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी हंसते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी दोस्ती साफ झलक रही है। View this post on Instagram Instagram Postधवन द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर दोनों खिलाड़ियों के फैंस को काफी पसंद आ रही है। उनका कहना है कि भारत के मैच में इन दोनों खिलाड़ियों की सलामी जोड़ी को काफी मिस करते हैं और इस वर्ल्ड कप में वो इन दोनों को साथ में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, एक और फैन का कहना है कि यह दोनों ही इस सदी के सबसे बेहतर ओपनिंग जोड़ी हैं और दोनों ही आपस में काफी अच्छे दोस्त भी हैं जो इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है।बता दें, रोहित और शिखर ने लम्बे समय तक साथ में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है। ऐसे में दोनों को साथ में देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं और अकसर ही कई मौके पर साथ में समय बिताते हुए देखे जाते हैं।