IPL 2023 में शुक्रवार को क्वालिफायर- 2 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देकर आईपीएल फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया। गुजरात के लिए इस मुकाबले में स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए 60 गेंदों पर 129 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। वहीं उनकी पारी के बाद सोशल मीडिया पर गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शुभमन शैडो प्रैक्टिस के दौरान वही शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं जो उन्होंने मुंबई के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान लगाया था।शैडो प्रैक्टिस और मैच में खेले एक ही शॉट्सइंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो गुजरात टाइटंस के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 मुकाबले से पहले बैटिंग की शैडो प्रैक्टिस करते हुए नजर आते हैं। खास बात यह है कि शुभमन जो शॉट्स शैडो प्रैक्टिस में लगाते हुए नजर आते हैं। वहीं शॉट्स वह मुंबई के खिलाफ बैटिंग में भी लगाते हुए नजर आते हैं। शुभमन के इसी शैडो प्रैक्टिस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गिल के इस शैडो प्रैक्टिस और मैच में लगाए गए शॉट्स में समानता देख फैंस काफी हैरान हैं।IndianPremierLeague@IPLWe are still not over Gill's batting masterclass from last night He Visualised it even before it's execution #TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill151999We are still not over Gill's batting masterclass from last night 🙌He Visualised it even before it's execution 😎#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill https://t.co/AmpTixDw2xआपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के इस स्टार युवा सलामी बल्लेबाज का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर आग उगल रहा है। गिल आईपीएल में अबतक कुल 16 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए 851 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन उनके बल्ले से 3 शतक निकल चुके हैं। शुभमन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अगर उनका फॉर्म आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ भी जारी रहा तो गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है।