आईपीएल (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) में शामिल चार खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में यह चारों खिलाड़ी एक हिंदी गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे पर हंस रहे हैं। खिलाड़ियों का यह मजेदार वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड काफी वायरल हो रहा है जिसमें 3-4 लोग एक-एक करके ‘सइयां’ गाना गाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इसी ट्रेंड पर सनवीर सिंह, अब्दुल समाद, मयंक डागर और अनमोलप्रीत की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है।इस वीडियो में यह खिलाड़ी गाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि किसी के भी प्रोफेशनल सिंगर ना होने की वजह से यह वीडियो काफी मजेदार लग रही है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने लिखा-सइयां चैलेंज फीचर्ड राइजर्स। ऑरेंज आर्मी, किसने यह बेहतर किया। View this post on Instagram Instagram Postफैंस को इन खिलाडियों की यह वीडियो काफी मजेदार लग रही है और वो इसे बेहद पंसद भी कर रहे हैं। फैंस अपने-अपने हिसाब से बता रहे हैं कि किसने इस गाने को बेहतर तरीके से गाया। एक फैन ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर हंसी नहीं रुक रही है। वो इसे काफी बार देख चुके हैं।बता देंस सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में अबतक 4 मुकाबले खेले हैं। इनमें से दो मैच में उन्होंने जीत हासिल की है जबकि दो मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उनका आखिरी मुकाबला 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था जिसमें उन्होंने 23 रनों से जीत हासिल की थी।सनराइजर्स का अगला मुकाबला 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस चाहते हैं कि इस मैच में भी उनकी टीम जीते और अपने खाते में दो पाइंट्स और जोड़े।