IPL 2023: भुवी की ‘स्विंग’ और नटराजन के ‘यॉर्कर’ से बचना KKR के लिए आसान नहीं

भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन (फोटो क्रेडिट - SRH Instagram)
भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन (फोटो क्रेडिट - SRH Instagram)

आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में आज (4 मई) सनराइजर्स हैदाराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले हैदराबाद के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज और स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार जमकर अभ्यास करते हुए नजर आएं। भुवी के अलावा अपने यॉर्कर से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले टी नटराजन भी नेट्स में पसीना बहाते नजर आएं।

Ad

यॉर्कर और स्विंग की जोड़ी केकेआर के लिए बनेगी मुसीबत

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार और यॉर्कर किंग टी नटराजन नेट्स में जनकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। हैदराबाद की यह तेज गेंदबाजी जोड़ी काफी घातक जोड़ी मानी जाती है। एक ओर भुवी नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आते हैं तो दूसरी ओर टी नटराजन डेथ ओवर्स में घातक यॉर्कर से बल्लेबाजों को टेस्ट लेते हैं। ऐसे में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में भी यह जोड़ी सनराइजर्स के लिए मैच बदल सकती है।

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक आईपीएल में 8 मुकाबले खेल चुकी है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स क खिलाफ शानदार जीत मिली थी। इस मैच में सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन बनाया था। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम सिर्फ 188 रन ही बना सकी और 9 रनों से मुकाबला हार गई थी। वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो केकेआर को पिछले मुकाबले में गुजरात के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस मुकाबले में सनराइजर्स अपने जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी वहीं केकेआर जीत की पटरी पर फिर से लौटना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications