IPL 2023 में इस बार कई नए नियमों को शामिल किया गया, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एक नया और दिलचस्प नियम को शामिल किया गया। इस नियम के तहत कोई भी टीम किसी भी समय 11 खिलाड़ियों के अलावा 12वें खिलाड़ी का इस्तेमाल मैच के दौरान कर सकती है। यह 12वां खिलाड़ी किसी की भी जगह टीम में आ सकता है। हालांकि बाहर हुआ खिलाड़ी फिर मैच का हिस्सा नहीं बन सकता। इसलिए यह नियम काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। टॉस के दौरान प्लेइंग XI के साथ-साथ टीम के कप्तानों को 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों की भी लिस्ट देनी होती है, जिसके चलते उन्हीं 5 में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा जा सके।नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए पहले मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स पहली टीम बनी है, जिसने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल आईपीएल इतिहास में किया है। चेन्नई ने अम्बाती रायडू के स्थान पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को टीम में शामिल किया। तुषार देशपांडे ने चेन्नई के लिए पारी का दूसरा ओवर करवाया है। अम्बाती रायडू ने बल्लेबाजी में ज्यादा योगदाननहीं दिया वह 12 रन बनाकर आयरलैंड के जोश लिटल का शिकार हो गए। तुषार देशपांडे शुरुआत में काफी महंगे रहे हैं उन्होंने पहले 2 ओवर में 29 रन लुटा दिए।Sportskeeda@SportskeedaTushar Deshpande - first impact player in IPL history.📸: JioCinema #IPL2023 #Cricket #GTvCSK3997Tushar Deshpande - first impact player in IPL history.📸: JioCinema #IPL2023 #Cricket #GTvCSK https://t.co/uijdAFGMnfगुजरात टाइटन्स ने भी केन विलियमसन के स्थान पर साईं सुदर्शन को किया शामिलइस मैच में गुजरात की टीम को एक बड़ा झटका लगा। टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन एक कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। ऋतुराज गायकवाड़ के एक जोरदार शॉट को लपकने के लिए केन विलियमसन ने हवा में लंबी छलांग लगा दी थी। खराब लैंडिंग के कारण गेंद उनके हाथ से निकल गई और वह निचे गिर गए, जिससे उनके दाहिने घुटने में चोट लग गई। गुजरात ने विलियमसन के स्थान पर युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया। साईं सुदर्शन ने 22 रनों का योगदान दिया।