IPL 2023 : मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

मोहाली के मैदान पर हुए पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का खतरनाक प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद सिराज ने पहले शुरुआत में और फिर अंत में शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को एक महत्वपूर्ण जीत दिलवाई है। उनके इस प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने उनकी तारीफ की है। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने एक रन आउट भी अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

Ad

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 174 रन बनाये। बैंगलोर की तरफ से कप्तान कोहली ने 59 रन और फाफ डू प्लेसी ने 84 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। सिराज ने सलामी बल्लेबाज को पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। पंजाब की टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को 24 रनों से गंवा दिया।

मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Ad

(सिराज ने अकेले दम पर बैंगलोर को मैच जितवा दिया)

Ad

(वापसी और बदला)

Ad

(फर्क नहीं पड़ेगा कि सिराज पर्पल कैप जीते या न जीते लेकिन फ़िलहाल वह कामयाब गेंदबाज हैं)

Ad

(आप हमारे WTC फाइनल और वर्ल्ड कप के लीड गेंदबाज को देख रहे हैं सिराज माय बॉय)

Ad

(जब भी आरसीबी को विकेट चाहिए हो सिराज - अभी लेके देता हूँ)

Ad

(सिराज की कामयाबी कुछ अलग ही मजा देती है)

Ad

(सिराज का अब पर्पल कैप पर कब्ज़ा)

Ad

(मोहम्मद सिराज की सराहाना में ट्वीट कर रहे हैं)

Ad

(मैच जीतने के बाद सिराज बैंगलोर के ड्रेसिंग रूम में जाते हुए)

Ad

(आरसीबी आज का मुकाबला केवल एक गेंदबाज की बदौलत जीती है और वो है मोहम्मद सिराज)

Ad

(सिराज एक मैच विनर गेंदबाज हैं और साथ ही गेंदबाजी को लीड करने वाले खिलाड़ी भी)

(कोहली की कप्तानी में सिराज)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications