मोहाली के मैदान पर हुए पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का खतरनाक प्रदर्शन देखने को मिला। मोहम्मद सिराज ने पहले शुरुआत में और फिर अंत में शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को एक महत्वपूर्ण जीत दिलवाई है। उनके इस प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने उनकी तारीफ की है। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 4 बड़े विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने एक रन आउट भी अपने नाम किया। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 174 रन बनाये। बैंगलोर की तरफ से कप्तान कोहली ने 59 रन और फाफ डू प्लेसी ने 84 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी का बल्ला नहीं चला। पंजाब की तरफ से हरप्रीत बरार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही। सिराज ने सलामी बल्लेबाज को पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। पंजाब की टीम 150 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को 24 रनों से गंवा दिया। मोहम्मद सिराज की खतरनाक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ : Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್@doddaganeshaSiraj Single-handedly won RCB this match #IPL2023 #CricketTwitter1766Siraj 🔥 Single-handedly won RCB this match #IPL2023 #CricketTwitter (सिराज ने अकेले दम पर बैंगलोर को मैच जितवा दिया)Jayanth VLK@vlkjayanth_1718The Comeback ,The Redemption 🥶#Siraj63The Comeback ,The Redemption 🥶🔥#Siraj https://t.co/yhaRXLnXP2 (वापसी और बदला)Detective@cheeks4042Doesn't matter if Siraj ends up as Purple cap holder or not.. Happy that he is currently the highest wicket taker of this season with amazing economy rate especially after bowling 4 matches in chinnaswamy6311Doesn't matter if Siraj ends up as Purple cap holder or not.. Happy that he is currently the highest wicket taker of this season with amazing economy rate especially after bowling 4 matches in chinnaswamy https://t.co/TWDhy1DCLO (फर्क नहीं पड़ेगा कि सिराज पर्पल कैप जीते या न जीते लेकिन फ़िलहाल वह कामयाब गेंदबाज हैं)M.@IconicKohIiYou are looking at Our lead bowler for WTC final and WC Siraj my boy 33955You are looking at Our lead bowler for WTC final and WC Siraj my boy 💥 https://t.co/REJ8DpjqDD (आप हमारे WTC फाइनल और वर्ल्ड कप के लीड गेंदबाज को देख रहे हैं सिराज माय बॉय)Pulkit🇮🇳@pulkit5DxEverytime RCB needs WicketMD Siraj:21849Everytime RCB needs WicketMD Siraj: https://t.co/OsTrfdfcPy (जब भी आरसीबी को विकेट चाहिए हो सिराज - अभी लेके देता हूँ)Ethical Joker (Perry's version)@Jokeresque_Siraj success hits different453Siraj success hits different https://t.co/SNhRwl2Kbb (सिराज की कामयाबी कुछ अलग ही मजा देती है)leisha@katyxkohli17Siraj is the new purple cap holder 48344Siraj is the new purple cap holder 💜 https://t.co/6yxaf7UAf7 (सिराज का अब पर्पल कैप पर कब्ज़ा)Kevin@imkevin149Appreciation tweet for RCB's best bowler siraj57370Appreciation tweet for RCB's best bowler siraj https://t.co/3hUrXVmHiF (मोहम्मद सिराज की सराहाना में ट्वीट कर रहे हैं)👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️@ChekrishnaCkSiraj entering RCB dressing room after the match#RCBvsPBKS #RCBvPBKS17818Siraj entering RCB dressing room after the match#RCBvsPBKS #RCBvPBKS https://t.co/1UIOeDAcq0 (मैच जीतने के बाद सिराज बैंगलोर के ड्रेसिंग रूम में जाते हुए)Akshat@AkshatOM10RCB won today's match because of just one bowler nd that's Mohammed Siraj. Captain Virat Kohli and Siraj Pair !#RCBvsPBKS47369RCB won today's match because of just one bowler nd that's Mohammed Siraj. 🔥Captain Virat Kohli and Siraj Pair !#RCBvsPBKS https://t.co/U6ISn3QYGi (आरसीबी आज का मुकाबला केवल एक गेंदबाज की बदौलत जीती है और वो है मोहम्मद सिराज)Pushkar@musafir_hu_yarSiraj is a match winning bowler and rightly so leading a bowling attack 984Siraj is a match winning bowler and rightly so leading a bowling attack 😎 (सिराज एक मैच विनर गेंदबाज हैं और साथ ही गेंदबाजी को लीड करने वाले खिलाड़ी भी)Kohlified.@123perthclassicSiraj under Kohli’s captaincyy29951Siraj under Kohli’s captaincyy https://t.co/JbJSC00wTm (कोहली की कप्तानी में सिराज)