IPL 2023 : शाहरुख खान और सैम करन की धमाकेदार पारियों को लेकर ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

Photo Courtesy : Associated Press and ESPNcricinfo
Photo Courtesy : Associated Press and ESPNcricinfo

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) आज अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 187/5 का स्कोर खड़ा किया है और मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही थी और 50 रनों पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन पहले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और सैम करन (Sam Curran) के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और अंत में आकर शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) ने ताबड़तोड़ शॉट खेले।

Ad

शाहरुख़ खान ने 23 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली और सैम करन के साथ मिलकर 73 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। शाहरुख़ खान ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाये। सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख़ खान की इस लाजवाब पारी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

प्रीति जिंटा को मिला शाहरुख खान का सहारा, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब :

Ad

(सैम करन और शाहरुख़ खान मैच के बाद प्रीति जिंटा के साथ)

Ad

(शाहरुख़ खान क्या फिनिशर है, आख़िरकार उन्होंने बताया कि आईपीएल में कैसे खेला जाता है इस सीजन में उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं )

Ad

(पारी के अंत में शाहरुख़ खान और सैम करन ने खेली तूफानी पारी गेंद पर किया जोरदार प्रहार)

Ad

(उन सभी को माफ़ी मांगनी चाहिए जो इन्हें गाली दे रहे थे अच्छी चीज़े समय लेती है, लार्ड शाहरुख़ खान)

Ad

(पंजाब 18 ओवर बाद 141 रन, और 20 ओवर बाद 187 रन, शाहरुख़ खान और सैम करन की शानदार फिनिश)

Ad

(सैम करन और शाहरुख़ खान के बेहतरीन प्रयास से पंजाब 187 रनों अपर पहुंचा, आखिरी दो ओवर में बने 46 रन )

Ad

(शाहरुख़ खान की बेहतरीन फिनिश)

Ad

(आखिरकार शाहरुख़ खान ने वो पारी खेली जिसके लिए वो जाने जाते हैं)

Ad

(18.5 करोड़ सैम करन)

(चहल के सामने सैम करन)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications