IPL 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ ईडन गार्डंस में चल रहा है। मैच शुरू होने में देरी हुई जिसका कारण वेट आउटफील्ड रही लेकिन मैच पर बारिश का साया बना रहेगा। लेकिन मैच से पहले केकेआर ने अपने दिग्गज स्पिनर वरुण चक्रवती (Varun Chakaravarthy) को एक ख़ास सम्मान से सम्मानित किया है। वरुण चक्रवती ने आईपीएल में अभी तक 51 मैचों में शिरकत की है लेकिन कोलकाता के लिए उनका यह मैच 50वां है। उन्होंने अपना डेब्यू मैच पंजाब के लिए खेला था जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था। वरुण चक्रवती के लिए डेब्यू मैच खास नहीं रहा था लेकिन अगले आईपीएल सीजन यानी 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, जिसके बाद से वह टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं। कोलकाता के लिए पहले ही सीजन में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। आईपीएल 2020 में उन्होंने 13 मुकाबलों में 17 विकेट चटकाए और उनका केकेआर के साथ एक लम्बा रिश्ता जुड़ गया। वरुण चक्रवती ने अपने आईपीएल करियर में 51 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 55 विकेट प्राप्त किये हैं, जिसमें 54 विकेट केकेआर के लिए तो एक विकेट पंजाब किंग्स के लिए हैं।आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कोलकाता टीम के सभी खिलाड़ी उनकी इस ख़ास उपलब्धि पर उन्हें सम्मान दे रहे हैं। केकेआर के लीजेंड गेंदबाज सुनील नरेन ने वरुण चक्रवती को एक ख़ास जर्सी प्रदान की और सभी खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाकर व हाथ मिलाकर बधाई भी दी है। आईपीएल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि आईपीएल में 50वें मैच के वरुण चक्रवती को एक स्पेशल जर्सी दी गई है। आईपीएल 2023 में वरुण चक्रवती का प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। उन्होंने अभी तक 8 मुकाबलों में 13 विकेट हासिल किये हैं।IndianPremierLeague@IPLOn his 50th IPL match, @chakaravarthy29 is presented with a special jersey 🏻🏻Follow the match bit.ly/TATAIPL-2023-39 #TATAIPL | #KKRvGT | @KKRiders58737On his 50th IPL match, @chakaravarthy29 is presented with a special jersey 👏🏻👏🏻Follow the match ▶️ bit.ly/TATAIPL-2023-39 #TATAIPL | #KKRvGT | @KKRiders https://t.co/A2wSSp2VDr