IPL 2023 : शुभमन गिल के तीसरे शतक को लेकर विराट कोहली और ऋषभ पंत ने इंस्टा पर साझा की स्टोरी 

Photo Courtesy: IPL And BCCI
Photo Courtesy: IPL And BCCI

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 233 रनों का विशाल टारगेट खड़ा किया है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का रहा। गिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए MI टीम के गेंदबाजों के धागे खोल दिए और इस सत्र में तीसरा शतक जड़ दिया। गिल की शानदार शतकीय पारी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी उनकी तारीफ की।

Ad

बता दें कि शुभमन गिल का मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार रहा है। MI के विरुद्ध उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 129 रन बनाये, जिसमें सात चौके और दस छक्के शामिल रहे। इस शतक की मदद से उन्होंने आईपीएल इतिहास के कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किये। वहीं, विराट कोहली और ऋषभ पंत भी गिल की इस आतिशी पारी के फैन हो गए और खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। कोहली ने अपनी इंस्टा पर स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने गिल की मैच के दौरान की एक फोटो लगाई है और कैप्शन में ऊपर स्टार वाला इमोजी लगाया है।

विराट कोहली और ऋषभ पंत के इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट
विराट कोहली और ऋषभ पंत के इंस्टा स्टोरी के स्क्रीनशॉट

विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने भी अपने साथी खिलाड़ी की बेहतरीन पारी को खूब एन्जॉय किया और स्टोरी में गिल की तस्वीर साझा करे हुए लिखा, क्लास बाबा।

Ad

विराट कोहली के स्पेशल क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल

गौरतलब है कि गिल एक सीजन में तीन और उससे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 2016 में एक सत्र में चार शतक जड़े थे। मौजूदा सीजन में तीन शतक जमाने वाले गिल इकलौते बल्लेबाज हैं जबकि दो शतकों के साथ कोहली दूसरे पायदान पर हैं। एक सीजन में 800 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में गिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान कोहली ने 2016 में एक सीजन में 973 रन ठोके थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications