आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम ने 7 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने अपनी टीम को सीजन की चौथी जीत दिलाई। मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीता। मैच के बाद कोहली और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।दरअसल, मैच के बाद विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मौज-मस्ती करते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने अपने खास दोस्त इशांत शर्मा से भी मुलाकात की। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती काफी पुरानी है। अपने करियर के शुरुआती दिनों में कोहली और इशांत ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है और उसके बाद टीम इंडिया में भी दोनों दिग्गजों ने काफी समय साथ में बिताया है।आईपीएल में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं लेकिन मैच के खत्म होते ही दोनों ठहाके लगाकर हँसते हुए दिखाई दिए। इस वाकये की एक तस्वीर डीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,या तो दोस्ती गहरी है, या ये फोटो 3D है। View this post on Instagram Instagram Postइस तस्वीर के अलावा दिल्ली ने विराट कोहली की एक ओर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रिपल पटेल के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा,तो चलें राम के छोले भटूरे खाने? View this post on Instagram Instagram Postवहीं, इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (55) और महिपाल लोमरोर (54*) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 4 विकेट खोकर 181 रन बनाये थे। जवाबी पारी में दिल्ली ने इस टारगेट को फिल साल्ट की 45 गेंदों में खेली 87 रनों की तूफानी पारी की मदद से 16.4 ओवरों में सात विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।