आईपीएल 2023 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज इस सीजन का नया चैंपियन सामने आने वाला है। दरअसल, इस ग्रैंड लीग के फाइनल में मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (GT) की टीम पहुंची है। दोनों टीमों के बीच यह जोरदार भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सहवाग बॉम्बे (अब मुंबई) की सड़कों पर चलते हुए नजर आ रहे हैं।मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए सहवागभारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड गाने ‘चला जाता हूं’ सुनते हुए मुंबई की सड़कों पर चलते हुए नजर आते हैं। अपने इस वॉक के दौरान सहवाग के हाथों में कॉफी का ग्लास का होता है वहीं वह मास्क लगाए हुए बी नजर आ रहे हैं। सहवाग की कपड़ों की बात करें तो इस दौरान सहवाग ने ब्यू कलर की टीशर्ट और रेड कलर की कैफरी पहन रखी थी। सहवाग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग इस आईपीएल स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के लिए हिंदी कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस सहवाग का कमेंट्री स्टाइल भी खूब पसंद आ रहा है। वहीं सहवाग ने हाल ही में अपना मत देते हे आईपीएल 2023 के टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम भी बताए हैं। इस लिस्ट में सहवाग ने रिंकू सिंह, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है। सहवाग के टॉप-5 प्लेयर्स में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम नहीं लिया गया है।