चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आज (27 अप्रैल) आईपीएल (IPL) 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच (RR vs CSK) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ एमएस धोनी की अगुवाई में जीत की हैट्रिक लगा चुकी चेन्नई की टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ संजू सैमसन की राजस्थान टीम लगातार दो मैचों में हार झेलने के बाद इस मैच में जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। नेट्स में जबरदस्त शॉट्स लगाते नजर आए बेन स्टोक्सइस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडिया शेयर किया है, जिसमें टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और मोइन अली (Moeen Ali) बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। दोनों खिलाड़ी नेट्स में एक के बाद एक जबरदस्त शॉट्स लगाते दिखाई दे रहे हैं। स्टोक्स की इस नेट प्रैक्टिस को देखकर फैंस उनकी वापसी की उम्मीद जता रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि बेन स्टोक्स चेन्नई के लिए इस सीजन अब तक सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। स्टोक्स पैर के अंगूठे की चोट की वजह से पिछले पांच मैचों से बाहर रहे हैं। लेकिन अब उनकी इस नेट प्रैक्टिस को देख कर लग रहा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और राजस्थान के खिलाफ मैच में एक्शन में दिखेंगे। वहीं, मोइन अली ने अब तक इस सीजन में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 74 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 7 विकेट चटकाए हैं। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले हैं जिनमें से 5 में उसे जीत और केवल दो में हार मिली। टीम 10 अंकों के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, राजस्थान की टीम इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और फिलहाल 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।