क्रिकेट निश्चित रूप से भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला खेल है। भारत के जिस भी शहर, कस्बे या फिर गाँव में आप जायेंगे, आपको हर जगह लोग क्रिकेट खेलते हुए आसानी से दिख जायेंगे। यही वजह है कि भारत में क्रिकेटरों को लेकर लोगों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। इस बीच अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने कुछ फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं।राशिद खान इस समय आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) की टीम की ओर से खेल रहे हैं। भारत में उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं है। 24 वर्षीय राशिद खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कुछ लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। इस दौरान राशिद ने टी-शर्ट्स और शॉट्र्स पहन रखे हैं और पाँव में जूतों की जगह चप्पल पहनकर क्रिकेट खेलने का मजा ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए जिनपर साथ में खेल रहे लड़कों ने खूब तालियां भी बजाईं।आप भी देखें यह वीडियो:Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraRashid Khan playing street cricket with the Indian fans.One of the most humble characters of the game!4370251Rashid Khan playing street cricket with the Indian fans.One of the most humble characters of the game! https://t.co/3IelrQA11Mदाएं हाथ के ऑलराउंडर राशिद खान का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है। भले ही बल्ले से वो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन गेंदबाजी करते हुए राशिद 9 मैचों में 15 विकेट अपने कर चुके हैं।गौरतलब है कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन में भी अभी तक बेहद शानदार रहा है। टीम ने अब तक खेले 9 मैचों में छह में जीत हासिल की है और अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। मेगा लीग में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली GT अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमें आईपीएल के 48वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।