IPL 2023 : सिकंदर रजा ने चाय के प्रति जाहिर किया अपना प्यार, अपने क्रिकेट करियर को लेकर भी किये कई खुलासे 

सिकंदर रजा को पंजाब ने मिनी ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा था
सिकंदर रजा को पंजाब ने मिनी ऑक्शन में 50 लाख में खरीदा था

भारत में इन दिनों आईपीएल (IPL 2023) 2023 का रोमांच जारी है, जिसमें दस टीमों के बीच खिताबी जंग जारी है। विश्व की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में दुनियाभर के चुनिंदा खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के प्रमुख ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) भी इनमें शामिल हैं। पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्बाब्वे की ओर से खेलते हैं और पिछले वर्ष उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। इस वजह से मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया था।

Ad

मंगलवार को PBKS ने 37 वर्षीय सिकंदर रजा के पॉडकास्ट का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद से जुड़े कई सवालों के बारे में जवाब दिए। इंटरव्यू की शुरुआत में रजा ने बताया कि 'वह पहले फाइटर पाइलट बनना चाहते थे और क्रिकेटर बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।' हालाँकि, 'अपनी ग्रेजुएशन के साथ-साथ मैं क्रिकेट खेलता था। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बाद मुझे पता चल गया था कि मैं इसमें कुछ खास नहीं कर पाउँगा। इस वजह से मैंने क्रिकेट को करियर के तौर पर चुना।'

इसके बाद सिकंदर से भारत के उस शहर के बारे में पूछा गया जिसकी खूबसूरती ने उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित किया। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे लखनऊ सबसे अच्छा लगा। वहां का इतिहास और माहौल मुझे काफी पसंद आया।'

Ad

इंटरव्यू के दौरान सिकंदर ने चाय के प्रति अपने प्यार को भी जाहिर किया। उन्होंने बताया, 'मुझे चाय पीना बहुत पसंद है और मैं चाय भी बना लेता हूँ। भारत में मुझे लखनऊ की चाय सबसे ज्यादा अच्छी लगी। आईपीएल की सबसे बढ़िया बात यह है कि यहाँ आपको ड्रेसिंग रूम में भी चाय मिलती है।'

वहीं, अगर बात क्रिकेट की करें तो टूर्नामेंट में दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.75 की औसत से 79 रन बनाये हैं। गेंदबाजी करते हुए रजा ने दो विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications