राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किया था। वहीं इस मैच में जीत के बाद युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए चहलराजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। इस वीडियो के शुरुआत में चहल और धनश्री बॉलीवुड सॉन्ग ‘वो हमदम।।।’ गाने पर रील बनाते नजर आते हैं। वहीं इसके बाद चहल के लिए पूरी टीम ताली बजाते नजर आती है। चहल को इस वीडियो नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए भी दिखाया गया है। वहीं वीडियो के अंत में चहल और धनश्री साथ में राइडिंग करते दिखते हैं। युजी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का यह स्टार गेंदबाज इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहा है। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में चहल ने अपने नाम 21 शिकार किए हैं। चहल ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मुकाबले में 4 विकेट झटके थे। वहीं अब चहल को अगला मुकाबला अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार को खेलना है। चहल इस मुकाबले में भी अपने शानदार बॉलिंग फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। चहल अगर इस मैच में भी शानदार गेंदबाजी कर तेजी से विकेट लेते हैं तो राजस्थान के लिए जीत की राह आसान हो जाएगी।