IPL 2024: KKR में किस स्थान पर खेलेंगे मनीष पांडे और केएस भरत, दिग्गज भारतीय ने कही बड़ी बात

New Zealand v India - T20: Game 4
मनीष पांडे केकेआर के लिए खेलते आएंगे नजर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हाल ही में ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन में कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। हालांकि भारत के कई दिग्गज ऐसे भी रहे जिन्हें उनके बेस प्राइस पर टीमों द्वारा खरीदा गया। इस लिस्ट में ही मनीष पांडे (Manish Pandey) और केएस भरत (KS Bharat) का भी नाम रहा। दोनों खिलाड़ियों को केकेआर ने उनके बेस प्राइस 50 लाख में अपने नाम किया। अब इन दोनों खिलाड़ियों को केकेआर की टीम में किस स्थान पर खेलने का मौका मिलेगा इसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है।

Ad

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मनीष पांडे और केएस भरत को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ‘केएस भरत आपके बैकअप विकेटकीपर हैं। पर मुझे नहीं लगता है कि उन्हें खेलने का मौका मिलेगा। केकेआर के पास रहमनुल्लाह गुरबाज हैं जो ओपनिंग करेंगे अगर वह नहीं खेलेंगे तो उनके पास जेसन रॉय हैं ओपन करने के लिए। ऐसे में विकेटकीपर को उनके मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ा सकता है। केएस भरत के लिए 5,6 या 7वें स्थान पर जगह बनते नजर आती है।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘जब भी केएस भारत और मनीष पांडे खेलेंगे वे इस टीम में लोअर मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे यह दोनों के लिए आदर्श नहीं है। केकेआर की टीम रहमनुल्लाह गुरबाज या जेसन रॉय को शुरुआत में जगह देंगे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और फिनिशर की भूमिका में आंद्र रसेल और रदरफोर्ड नजर आएंगे।’

केकेआर की स्पिन गेंदबाजी की आकाश चोपड़ा ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘गेंदबाजी में केकेआर के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और अनुकुल रॉय पहले से थे। अपने उनके पास मुजीब उर रहमान भी हैं।’

ऑक्शन के बाद केकेआर की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में यह टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications