दुबई के कोका कोला एरिना में आज आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन आयोजित किया जा रहा है। इस नीलामी की शुरुआत में कैप्ड बल्लेबाजों की बोली लगी, जिसमें रॉवमैन पोवेल, ट्रेविस हेड, हैरी ब्रूक, स्टीव स्मिथ, करुण नायर और मनीष पांडे जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल रहे। राजस्थान रॉयल्स ने विंडीज के टी20 की कप्तानी कर चुके पॉवेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। उन्हें 7 करोड़ 40 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। राजस्थान ने अपनी बची राशि का आधा पॉवेल को दे दिया है। दूसरी तरफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हीरो रहे ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपए देकर अपनी टीम से जोड़ा है। ट्रेविस हेड के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई लेकिन हैदराबाद ने अंत में बाजी मार ली है। ट्रेविस हेड अब ऑरेंज आर्मी का हिस्सा होंगे। रॉवमेन पॉवेल और ट्रेविस हेड के करोड़पति बनने को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं (रॉवमेन पॉवेल को 7.4 करोड़ में खरीदने के बाद राजस्थान रॉयल्स टीम का रिएक्शन) (वर्ल्ड कप हीरो ट्रेविस हेड महंगे बिकने के बाद रॉवमेन पॉवेल का रिएक्शन) (SRH कैम्प में ख़ुशी की लहर जब ट्रेविस हेड को खरीदा) (पाकिस्तानी खिलाड़ी पॉवेल के बिकने के बाद) (पॉवेल की आईपीएल सैलरी) (काव्या मरन ट्रेविस हेड का स्वागत करती हुई) (वेंकी मामा ने ज्यादा पैसे बढ़वाते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए) (रॉयल्स को एक क्वालिटी फिनिशर की जरुरत थी इसलिए वह पॉवेल के लिए गए बहुत ही अच्छी खरीददारी) (ट्रेविस हेड को पुष्पा गाने पर रील्स बनाने की तैयारी करनी होगी) (रॉवमेन पॉवेल अच्छे खिलाड़ी है लेकिन 7.4 करोड़ कुछ ज्यादा ही है) (पॉवेल के लिए 7 करोड़ सच में?) (ट्रेविस हेड भाई ऐसे ही 19 नवम्बर को बिक जाता) (SMS मैदान पर पॉवेल स्पिन के आगे इस प्रकार) (पॉवेल 100 गुना बाबर आजम से ज्यादा कमा रहे हैं) (सनराइजर्स और ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज एक बेहतरीन प्रेम कथा है)