इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier Leauge 2024) के 17वें सीजन को शुरू होने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होगा, जिसके पहले मैच में गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी। सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपना प्री-ट्रेनिंग कैंप लगाया है। वहीं, कुछ फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए अपनी जर्सी का भी अनावरण कर दिया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का भी नाम अब जुड़ गया है।दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने अपनी जर्सी की झलक फैंस के साथ साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। डीसी की यह जर्सी लाल और नीले रंग की है, छाती की बाईं ओर ऊपर की तरफ टीम का लोगो छपा हुआ है। वहीं, नीचे की तरफ जर्सी पर मेट्रो लाइन्स का डिज़ाइन बना हुआ है, जो दिल्ली के ऐतिहासिक नक्शे को दर्शाता है।डीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,दिल्ली से बना हुआ। बिल्कुल नई प्यूमा एक्स दिल्ली कैपिटल्स पुरुषों की जर्सी दिल्ली की दो जीवन रेखाओं - ऐतिहासिक शहर के नक्शे और प्रतिष्ठित मेट्रो लाइन के माध्यम से दिल्ली की विरासत और नवीनता को एक साथ जोड़ती है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि दिल्ली की टीम आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रही है लेकिन अभी तक एक बार भी टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई है। हालाँकि, 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली थी।आईपीएल के आगामी सीजन में इस बार ऋषभ पंत टीम की अगुवाई करते दिखेंगे, जो 14 महीनों के बाद पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करेंगे। 17वें सीजन में डीसी अपने अभियान का आगाज 23 मार्च पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए करेगी, जो मोहाली में खेला जायेगा।