IPL 2024: ‘उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल मत करो..’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात 

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली (Photo Courtesy: IPLt20.com)
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली (Photo Courtesy: IPLt20.com)

Irfan Pathan on Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर दिन रोमांच अपने चरम पर पहुंच रहा है। फैंस लीग का पूरा आनंद उठा रहे हैं। आईपीएल में रविवार को आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को मात दी थी। आरसीबी के लिए मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार 70 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के बाद विराट कोहली ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया था। जिन्होंने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। विराट कोहली को अब भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान का भी साथ मिला है। इरफान ने भी विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े करने वालों को करारा जवाब दिया है।

Ad

स्टार स्पोर्ट्स से आरसीबी के मुकाबले के बाद बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि, ‘मुझे समझ नहीं आया कि आखिरकार यह स्ट्राइक रेट की बात कहां से शुरू हुई। यह काफी दुखी करने वाली बात थी। मैं इसे लेकर पहले दिन से कहता आ रहा हूं कि आप इसपर सवाल नहीं उठाए क्योंकि वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह हमेशा मैच जीतने के लिए खेलते हैं आपने इस मुकाबले में भी उन्हें ऐसा करते हुए देखा। देखिए, इस मुकाबले में भी उन्होंने धीमी शुरुआत की वह डाउन द ग्राउंड काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे। वह स्लॉग स्वीप काफी अच्छा खेल रहे थे और स्वीप शॉट जो वह ज्यादा नहीं खेलते हैं वह भी अच्छा खेले।’

इरफान पठान ने आगे कहा कि ‘विराट कोहली का फॉर्म में आना उनके लिए, आरसीबी के लिए और लंबे वक्त में भारत के लिए एक अच्छी खबर है। आप जानते हैं कि उनके स्ट्राइक रेट और फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही थी। उनके पास ऑरेंज कैप है। वह 500 रन बना चुके हैं। यह कमाल है।

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला गुजरात टाइटंस के खिलाफ जमकर चला था। कोहली ने मुकाबले में बल्ले से तूफान मचाते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। फैंस यही चाहते हैं कि कोहली का फॉर्म इसी तरह से आगामी टी20 वर्ल्ड कप तक बना रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications