KKR vs SRH : फाइनल मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस का ट्रॉफी के साथ हुआ फोटोशूट, दिलकश तस्वीरें आईं सामने 

पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर (photos: IPL X)
पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर (photos: IPL X)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के टाइटल को जीतने की रेस में अब सिर्फ दो टीमें रेस में बची हैं। 26 मई यानी रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। इस महामुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आये, जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं।

Ad

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस ने ट्रॉफी के साथ करवाया फोटोशूट

इस फोटोशूट की 4 तस्वीरें इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई हैं। तस्वीरों में केकेआर के कप्तान अय्यर और कमिंस रेत के बीचों-बीच एक नाव के ऊपर बैठे नजर रहे हैं, जहां दोनों कप्तान ट्रॉफी के साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हुए दिखे। इस बीच फैंस की भीड़ पीछे खड़ी दोनों कप्तानों की झलक पाने के लिए आतुर नजर आये। इसके अलावा एक तस्वीर में दोनों कप्तान स्टेडियम के बाहर खड़े ओटो रिक्शा में भी दिखे, इसमें अय्यर ओटो में बैठे हुए हैं और एसआरएच के कप्तान कमिंस ओटो की छत पर हाथ रखकर खड़े नजर आ रहे हैं।

आईपीएल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

दो कप्तान एक ट्रॉफी। और चेन्नई की एक शानदार शाम। सभी की नज़रें फाइनल पर।
Ad

गौरतलब हो कि केकेआर ने प्लेऑफ में क्वालीफ़ायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद पैट कमिंस एन्ड कंपनी ने दूसरे क्वालीफ़ायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराने के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की है।

केकेआर की टीम अब तक दो बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चख चुकी है। इस बार उसके पास अपना तीसरा टाइटल जीतने का बेहतरीन मौका है। केकेआर ने टूर्नामेंट में जिस तरह से परफॉर्म किया है, उसे टॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

दूसरी तरफ, एसआरएच की बात करें, तो उसने अपना एकमात्र टाइटल 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई में जीता है। इस बार कमिंस अपनी अगुवाई में हैदराबाद को दूसरा टाइटल जिताने की पूरी कोशिश करेंगे। फैंस इस फाइनल मुकाबले के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और उन्हें एक धमाकेदार मुकाबले के होने की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications