IPL 2024: दुनिया में किस फ्रेंचाइजी के फैंस सबसे ज्‍यादा ईमानदार हैं? इरफान पठान ने दिया एकदम सटीक जवाब

इरफान पठान ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ईमानदार फैंस आरसीबी के हैं
इरफान पठान ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ईमानदार फैंस आरसीबी के हैं

भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे ईमानदार फैंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हैं। उन्‍होंने फैंस की तारीफ करते हुए कहा कि वो टीम के अच्‍छे और बुरे दोनों समय खड़े रहे।

Ad

आरसीबी ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता। वो 2009, 2011 और 2016 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची, लेकिन हाथ मलकर रह गई। पठान ने कहा कि वो यह देखकर हैरान थे कि टीम के खिताब नहीं जीतने के बावजूद फैंस ने फ्रेंचाइजी का साथ दिया।

इरफान पठान ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'मैंने आरसीबी जैसी फ्रेंचाइजी-फैन रिलेशनश‍िप नहीं देखी। पूरी दुनिया में उनके सबसे ईमानदार फैंस हैं। आरसीबी ने एक बार भी खिताब नहीं जीता। वो कई बार ट्रॉफी के करीब पहुंचे, लेकिन जीतने से चूक गए।'

आरसीबी की टीम पिछले साल प्‍लेऑफ में पहुंचने से चूक गई थी। इरफान पठान ने 2016 आईपीएल सीजन याद किया, जहां विराट कोहली ने 81.08 की शानदार औसत से रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे। इसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल थे। हालांकि, इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी की टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में आरसीबी को 8 रन से मात दी थी।

पठान का मानना है कि कोहली का आरसीबी के साथ आईपीएल जीतना लीग के महानतम पलों में से एक होगा। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, '2016 सीजन कोहली और आरसीबी के लिए विशेष था। मुझे लगा था कि वो उस साल जीत जाएंगे। अगर विराट कोहली और आरसीबी खिताब जीतेंगे तो यह फ्रेंचाइजी के इतिहास नहीं बल्कि आईपीएल इतिहास के महानतम पलों में से एक होगा।'

आरसीबी ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए अपने स्‍क्‍वाड में कुछ खिलाड़‍ियों को जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया जबकि नीलामी में तेज गेंदबाज अल्‍जारी जोसेफ को खरीदा। आरसीबी को उम्‍मीद होगी कि 2024 सीजन में खिताबी सूखा खत्‍म करे और चैंपियंस की लिस्‍ट में अपना नाम शामिल कराएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications