मिचेल स्टार्क को मिला इरफान और स्मिथ का साथ, बताया – कैसे होगी IPL 2024 में फॉर्म की वापसी

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने लीग में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। इन दोनों मैचों में केकेआर को शानदार जीत मिली है। हालांकि टीम के कमाल के प्रदर्शन के बाद भी एक बड़ी समस्या मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का फॉर्म बना हुआ है। स्टार्क का प्रदर्शन अब तक आईपीएल में काफी खराब रहा है। वह अब तक खेले दो मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए हैं और एक भी विकेट झटकने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। स्टार्क के इस खराब फॉर्म के बीच उन्हें इरफान पठान (Irfan Pathan) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का साथ मिला है। दोनों दिग्गजों ने बताया कि कैसे स्टार्क की फॉर्म गेंदबाजी में वापस आएगी।

Ad

मिचेल स्टार्क को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि, ‘स्टार्क सबसे शानदार तब होते हैं जब वह गेंद को अंदर स्विंग कराते हैं। जब यह गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आती है तो यह काफी खतरनाक हो जाती है। मैंने पिछले दो मुकाबलों में उनसे इस तरह की गेंदें नहीं देखी है। उनका सिर गेंद की ओर थोड़ा और रुक सकता है या यह बस पिच पर हो सकता है या भारतीय परिस्थिति में खुद को ढालने पर हो सकता है। जब वह स्विंग करना शुरू करेंगे तो वह पूरे आईपीएल के दौरान देखने लायक गेंदबाज होंगे।’

स्टीव स्मिथ ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के बाद मिचेल स्टार्क के बारे कहा कि ‘मुझे लगता है कि वह इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ गेंद को स्विंग करने की कोशिश कर रहे थे। जो एक अच्छा विकल्प है लेकिन मुझे लगता है उन्हें गेंद की लाइन को नीचे रखना चाहिए। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो 145+ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। उनकी गेंद जब दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ घूमती है तो यह सबसे खतरनाक गेंदों में से एक होती है। ऐसे में मैं उनसे इस तरह के वैरिएशन देखना चाहूंगा।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications