IPL 2024 : DC के खिलाड़ियों से मिले शाहरुख खान, ऋषभ पन्त-कुलदीप यादव के प्रति जताया बेहद प्यार

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते केकेआर ने टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले (DC vs KKR) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया। केकेआर की जीत के हीरो सुनील नरेन (Sunil Narine) रहे जिन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए कहर बरपाया, तो गेंदबाजी में भी उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 273 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा, जिसके जवाब में कैपिटल्स टीम 166 रनों पर ढेर हो गई। लेकिन मैच के बाद कोलकाता टीम के सह-मालिक और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से मिलकर सभी का दिल जीत लिया।

Ad

शाहरुख खान मुकाबले के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों से तो मिले ही साथ ही वह दिल्ली कैपिटल्स के लगभग हर एक खिलाड़ी के पास गए और उनसे बातचीत की। आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें शाहरुख ने सबसे पहले कुलदीप यादव को गले लगाया फिर ऋषभ पन्त से उनका हाल पूछा और फिर उन्हें भी एक जादू की झप्पी दी। इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए और अपने युवा बल्लेबाज अंग्क्रिश रघुवंशी से प्यार जताते हुए शाहरुख खान इशांत शर्मा से भी गले लगे।

वीडियो के मध्य में शाहरुख खान ने दिल्ली के युवा बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा को जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया, तो अंत में डेविड वॉर्नर और गौतम गंभीर से मिलने के बाद अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और मैदान के बाहर निकल गए। शाहरुख खान ने इस मुकाबले को शुरू से लेकर अंत तक देखा और अपनी टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर खड़े होकर भी तालियाँ बजाई। शाहरुख खान के प्रति मिले स्नेह से सभी खिलाड़ी भी खुश नजर आये थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications