IPL 2024 : MI का दिग्गज बल्लेबाज फिटनेस टेस्ट में हुआ फेल, इन्स्टाग्राम पर साझा की भावुक स्टोरी

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
सूर्यकुमार यादव NCA में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत में अब केवल 3 दिनों का समय बाकी रह गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच 22 मार्च को आयोजित होगा। 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के खिलाफ 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नेशनल क्रिकेट अकादमी में हुए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर पायें हैं, इसलिए वह अब पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।

Ad

अपने ताबड़तोड़ खेल की वजह से पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का भी दिल इस टेस्ट में फेल होने के चलते टूटा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की और अपनी भावनाओं को प्रकट किया है। हालांकि सूर्यकुमार यादव 21 मार्च को अपना दूसरा फिटनेस टेस्ट देंगे। यदि वह उसमें पास हो जाते हैं तो मुंबई इंडियंस के दूसरे मुकाबले से वह उपलब्ध हो सकते हैं अन्यथा उन्हें और भी लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई अपना दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 27 मार्च को राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगी।

सूर्यकुमार यादव आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में T20I सीरीज खेलते नजर आये थे। दाएं हाथ के खिलाड़ी को सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते दौरान टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद, उन्हें साल की शुरुआत में अपनी दो सर्जरी करवानी पड़ी। पहली सर्जरी टखने की और दूसरी स्पोर्ट्स हर्निया की थी। उनकी रिकवरी ने उन्हें जनवरी में घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया, जो 1 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस प्रारूप में भारत की आखिरी सीरीज भी थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications