IPL 2024 : 'उन्होंने हम सभी को..'- पार्थ जिंदल ने संजू सैमसन के विकेट सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी 

पार्थ जिंदल ने अपने सेलिब्रेशन को लेकर किया खुलासा (photos: DC X Snapshots)
पार्थ जिंदल ने अपने सेलिब्रेशन को लेकर किया खुलासा (photos: DC X Snapshots)

Parth Jindal on His Viral Celebration Reaction: आईपीएल 2024 का 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से पटखनी दी और टूर्नामेंट में अपनी छठी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में डीसी के सह-मालिक पार्थ जिंदल अपने सेलिब्रेशन को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल के कप्तान संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद, जिंदल अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए थे और वो स्टैंड्स से उत्साह में 'आउट है-आउट है' बोलते जर आये थे। उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है। इसकी वजह से कुछ फैंस द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया गया। अब पार्थ जिंदल ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Ad

संजू सैमसन ने हम सभी को चिंता में डाल दिया था- पार्थ जिंदल

मैच के खत्म होने के बाद पार्थ जिंदल ने राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले और कप्तान संजू सैमसन से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस वाकये का वीडियो डीसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया था। जिंदल ने इस वीडियो को अपने एक्स पर रीट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मनोज और संजू के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। कोटला में उनकी पावर हिटिंग देखना अविश्वसनीय था। उन्होंने हम सभी को बहुत चिंता में डाल दिया। इसलिए जब वह आउट हुए तो हमारी प्रतिक्रिया ज्यादा ही उत्साहपूर्ण थी। उन्हें बधाई देने का भी सौभाग्य मिला। हमारे लड़कों ने शानदार जीत हासिल की।'

Ad

शानदार पारी खेल रहे संजू सैमसन विवादित तरीके से दिए गए थे कैच आउट

गौरतलब हो कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में राजस्थान की ओर से सैमसन ने भी जमकर दिल्ली के गेंदबाजों की खबर ली। हालाँकि, मुकेश कुमार के 16वें ओवर में छक्का मारने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए।

लॉन्ग-ऑन पर शाई होप ने लड़खड़ाते उनका एक अद्भुत कैच लपका था। मैदानी अंपायरयों ने तीसरे अंपायर की मदद ली थी, लेकिन टीवी अंपायर ने तकनीक का सही से इस्तेमाल किये बिना ही सैमसन को आउट करार दे दिया था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और उनके टीम के सदस्यों का मानना था कि कैच पकड़ते हुए होप के पैर बाउंड्री रोप को छुए थे। इसी वजह से आरआर का खेमा नाखुश भी दिखा था। सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की उम्दा पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications