IPL के बीच KKR को लगा बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वतन वापसी

अफगानिस्तान लौटे रहमनुल्लाह गुरबाज (Photo Courtesy: Twitter)
अफगानिस्तान लौटे रहमनुल्लाह गुरबाज (Photo Courtesy: IPL)

Rahmanullah Gurbaz Returns Home: इंडियन प्रीमियर लीग में फैंस की चहेती टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था। हालांकि केकेआर को आईपीएल के बीच बड़ा झटका है। दरअसल, टीम के स्टार अफगानी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज टूर्नामेंट के बीच में अफगानिस्तान वापस लौट गए हैं। गुरबाज अगले हफ्ते तक केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं।

Ad

रिपोर्ट्स के अनुसार रहमनुल्लाह गुरबाज का वतन वापसी का कारण उनकी मां की खराब तबियत है। गुरबाज की मां जो इस वक्त अफगानिस्तान में हैं उनकी तबियत खराब है। ऐसे में मां की खराब तबियत को ध्यान में रखते हुए गुरबाज ने आईपीएल के बीच घर जाने का फैसला किया है। उनका बीच आईपीएल वतन लौटना केकेआर के लिए झटका है। हालांकि कोलकाता की टीम इससे ज्यादा परेशान नहीं होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में केकेआर की टीम ने रहमनुल्लाह गुरबाज को अभी तक एक भी मैच में खिलाया है। हालांकि वह टीम के प्लेइंग-11 में किसी भी वक्त शामिल किए जा सकते थे लेकिन अब उनके घर वापसी के बाद ऐसा होना संभव नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार गुरबाज अगले हफ्ते तक केकेआर के स्क्वाड के साथ जुड़ जाएंगे।

रहमनुल्लाह गुरबाज केकेआर के धमाकेदार बल्लेबाज हैं। उन्हें भले ही मौजूदा आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने पिछले सीजन में अपने बल्ले से टीम के लिए कई दमदार पारियां खेली थी। गुरबाज ने आईपीएल 2023 में 11 मुकाबले खेले थे। इन मैचों में उनके बल्ले से 227 रन निकले थे। गुरबाज ने आईपीएल 2023 में 2 अर्धशतक भी लगाए थे। फैंस और केकेआर की टीम मैनेजमेंट यही दुआ करेगी कि रहमनुल्लाह गुरबाज जल्द से जल्द अपने घर से वापस आकर टीम के साथ जुड़ जाए और मौका मिलने पर बल्ले से धमाकेदार पारी खेले।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूदा आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रही है। टीम ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर फिलहाल आईपीएल प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications