आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के पहले 17 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा जब से बीसीसीआई ने की है, तभी से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। कई खिलाड़ी आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी इसमें शामिल है। धवन अपने ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें और वीडियो आये दिन सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। इस बीच बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से भी मुलाकात की।मंगलवार को 38 वर्षीय शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस तस्वीर में वह ऋषभ पंत के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों खिलखिला कर हँसते हुए दिखे। हालाँकि, यह तस्वीर कब की और कहाँ की, इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।धवन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,जिया जले जान जले, आजा मेरे भाई लग जा गले। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला मोहाली में आयोजित होगा।दूसरी तरफ ऋषभ पंत की बात करें, तो वो दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से एक्शन से दूर हैं। वर्तमान समय में 26 वर्षीय पंत नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं। पंत आईपीएल के 17वें सीजन से एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।आईपीएल के आगामी सीजन में पंत इस बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते दिखेंगे। इसका ऐलान खुद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने किया है। हालाँकि, उन्होंने बताया कि शुरुआती मैचों में वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। पिछले सीजन में टीम में उनकी कमी काफी खली थी। पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और पिछले दिनों वह एक अभ्यास मुकाबले में भी खेलते हुए नजर आये थे। फैंस भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।