इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है। मुंबई ने 7 अप्रैल को लीग के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 29 रनों से मात दी। मुंबई की ओर से मैच में दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल का प्रदर्शन किया और बल्ले से धमाका करते हुए 49 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने ड्रेसिंग रूम में उन्हें खास अवार्ड दिया। इस अवार्ड के बाद रोहित शर्मा ने टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है।मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए टीम के हेड कोच मार्क बाउचर उन्हें एक खास अवार्ड देने का ऐलान करते हैं। बाउचर के ऐलान के बाद किरोन पोलार्ड रोहित को खास बैच देते नजर आते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइस अवार्ड के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मेरे अनुसार यह एक अद्भुत बल्लेबाजी का प्रदर्शन था। यह कुछ ऐसा है जिसके लिए हम सभी पहले मैच से प्रयास कर रहे थे। इससे पता चलता है कि जब पूरी टीम प्रदर्शन करे तो व्यक्तिगत प्रदर्शन कोई मायने नहीं रखता है। जब बल्लेबाजी का पूरा ग्रुप प्रदर्शन करता है तो इस तरह का लक्ष्य हासिल होता है। हम इस तरह के प्रदर्शन के लिए लंबे समय से बात कर रहे थे। यही कप्तान, बल्लेबाजी कोच और मार्क हमसे चाहते हैं।आपको बता दें कि रोहित शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने मैच में 27 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाए। वह मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अब रोहित अपने इस प्रदर्शन को बनाकर रखना चाहेंगे और आने वाले मैचों में बल्ले से धमाका करना चाहेंगे।