IPL 2024 : KKR के खिलाफ रोहित शर्मा MI की प्लेइंग XI का हिस्सा क्यों नहीं है?

रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मैच से बाहर (Photo Courtesy: Twitter)
रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मैच से बाहर (Photo Courtesy: Twitter)

Rohit Sharma Impact Player: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 51वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले हुई टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के खेमे से बड़ी खबर निकलकर सामने आई कि टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है। वह मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किए गए हैं। इस अहम मुकाबले से पहले उन्हें कमर में खिंचाव महसूस हो था था। इसलिये उन्हें इम्पैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया।

Ad

प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किए रोहित शर्मा दूसरी पारी में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। रोहित शर्मा बैक स्टिफनेस के कारण मुकाबले के दौरान बेंच पर बैठे हैं या इसका कारण कुछ और है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि हिटमैन को प्लेइंग-11 में नहीं देखकर फैंस थोड़े चौंके हुए नजर आए।

बता दें कि रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल के पिछले 3 मुकाबलों में कुछ खास चल नहीं सका है। पिछले तीन मैचों में हिटमैन बल्ले से सिर्फ 18 रन बना पाए हैं। जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 8 रन का रहा है। हालांकि मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक नाबाद शतक लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा जल्द से जल्द अपनी फॉर्म में लौटना चाहेंगे।

रोहित ने इस सीजन अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं इस दौरान उनके बल्ले से 315 रन निकले हैं। गौरतलब है कि कि मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा आईपीएल बेहद खराब बीता है। टीम ने अब तक लीग में 10 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में मुंबई की टीम सिर्फ 3 मुकाबले जीत सकी है जबकि 7 मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस को पिछले लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications