RR की जबरदस्त जीत पर बोले कोच संगकारा, IPL 2024 में यशस्वी जायसवाल के फ्लॉप होने पर दी अहम प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : BCCI/IPL Website
Photo Courtesy : BCCI/IPL Website

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत शानदार की है। पहले चार मुकाबलों में राजस्थान की टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में जीत हासिल की है। शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेले गए मुकाबले मेजबान टीम ने 6 विकेट से जीत प्राप्त की। आरआर की जीत के नायक कप्तान संजू सैमसन और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) रहे लेकिन टीम की चिंता का बड़ा विषय इस समय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की खराब फॉर्म बनी है। रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने अपने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बचाव किया है और साथ ही लगातार चौथी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

Ad

मैच खत्म होने के बाद अपनी टीम की शानदार जीत पर बयान देते हुए कुमार संगकारा ने कहा कि, 'मुझे लगा कि टॉस जीतना अच्छा रहा, हम दूसरी बल्लेबाजी या चेज करने के लिए काफी निर्णायक थे। आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन नांद्रे बर्गर ने स्पिनरों के साथ मिलकर हमें मुकाबले में वापस ला दिया। इसके बाद जोस और संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया। हर किसी को बातचीत की आवश्यकता होती है, लेकिन बातचीत क्रिकेट या तकनीक या उस जैसी किसी चीज़ के बारे में नहीं होनी चाहिए। जोस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड ओवर्स सलामी बल्लेबाज है और उसे बस आराम से बैठना था और कुछ आलोचनाओं को नजरअंदाज करना था।'

कुमार संगकारा ने अपनी युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर आगे कहा कि, 'हम जानते हैं कि जायसवाल टीम में क्या गुणवत्ता लाते हैं। हम बस यही चाहते हैं कि वह अपने आप को आराम दें और बल्लेबाजी करें, और लंबे समय तक बल्लेबाजी करें। उन्हें बस थोड़ा शांत होने, आराम करने की जरूरत है।' आपको बता दें कि जायसवाल का बल्ला इस सीजन शांत रहा है। उन्होंने अभी तक खेले 4 मुकाबलों में 39 रन बनाये हैं। आरसीबी के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications