IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स दिग्गज ऑलराउंडर पर लगा सकती है बड़ा दांव, सुरेश रैना ने किया दावा

2019 IPL Final - Mumbai v Chennai
CSK से पहले भी खेल चुके हैं शार्दुल ठाकुर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन की तैयारी अब पूरी हो चुकी है। 19 दिसंबर मंगलवार को अब खिलाड़ियों पर जमकर बोलियां लगाई जाएगी। इस ऑक्शन को लेकर फैंस भी काफी उत्साहित है। फैंस अभी से सबसे महंगे खिलाड़ी को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। इन्हीं अनुमानों के बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी रह चुके सुरेश रैना ने बताया कि ऑक्शन में सीएसके भारतीय आलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर बड़ा दांव लगा सकती है।

Ad

जिओ सिनेमा पर आईपीएल मॉक ऑक्शन में शामिल हुए सुरेश रैना ने शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की। रैना ने कहा कि, ‘शार्दुल बिल्कुल पैट कमिंस की तरह है। उसने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अब तक शानदार काम किया है। मेरे ख्याल से कोलकाता नाइट राइडर्स उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पाई। वह पुरानी और नई गेंद के साथ कई क्वालिटी लेकर आता है। दीपक चाहर की इंजरी को लेकर खतरा है। मतीशा का भी कुछ ऐसा ही हाल है। ऐसे में शार्दूल दीपक चाहर की जगह एक ऑलराउंडर जैसा रहेगा।’

सुरेश रैना ने आगे कहा कि ‘शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को समझता है। वह यहां की लीडरशिप को समझता है। महेंद्र सिंह धोनी उसका सही से इस्तेमाल कर सकते हैं। मेरे अनुसार सीएसके के लिए उनपर दांव लगाना काफी महत्वपूर्ण होगा।’

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आए थे। हालांकि कोलकाता ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया। उनके रिलीज होने के बाद अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी पर कई बड़ी टीमें बड़ी बोलियां लगा सकती है। शार्दुल किसी भी टीम को अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ धमाकेदार बल्लेबाजी से चैंपियन बना सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मिनी ऑक्शन में शार्दूल किस टीम का हिस्सा बनते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications