Surya Kumar Yadav Instagram Post: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 किसी बुरे सपने की तरह बीत रहा है। टीम को एक के बाद एक लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मुंबई के खराब प्रदर्शन के बीच स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से छाये रहे। वह टीम को जिताने के लिए हर संभव प्रयास बल्ले से करते हुए नजर आए हैं। शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ भी सूर्या ने टीम के लिए एक छोर संभाले रखा हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके।टीम के प्रदर्शन और आईपीएल से इतर सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ सूर्या ने मजेदार बॉलीवुड फिल्म वेलकम फिल्म का डायलॉग कैप्शन में लिखा है। सूर्यकुमार यादव ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह किसी पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लू रंग की टीशर्ट और डेनिम जींस पहन रखी है। सूर्या तस्वीर में बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म वेलकम में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर के मजेदार डायलॉग को कैप्शन में लिखा है। सूर्या ने लिखा कि ‘कहां बैठा हूं, किससे बात कर रहा हूं। वो राज भी उन्हीं के साथ चला गया।’ View this post on Instagram Instagram Postसूर्यकुमार यादव का यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस पोस्ट के कमेंट्स में मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में मुंबई इंडियंस के एक सफल बल्लेबाज में से एक रहे हैं। सूर्या ने लीग में अब तक 8 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 232 रन बनाए हैं। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चला था। मुकाबले में उन्होंने 35 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने मुंबई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो पाए थे और मुंबई की टीम केकेआर से मैच 24 रनों से हार गई थी। गौरतलब है कि आईपीएल के बाद सूर्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे।