मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पन्त ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जोकि उनके गेंदबाजों पर भारी पड़ा है मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया है सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा मुंबई के लिए सभी बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया रोहित शर्मा ने 49 रन, इशान किशन ने 42 रन और हार्दिक पांड्या ने 39 रनों का योगदान दिया अंतिम के 2 ओवरों में टिम डेविड और रोमेरियो शेपर्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की दोनों ने मिलकर अंतिम 2 ओवर में 51 रन बनाये रोमेरियो शेपर्ड ने पारी के 20वें ओवर में एनरिक नोर्किया के खिलाफ 4 छक्के और 2 चौके जड़े और कुल 32 रन ओवर से बटोरे शेपर्ड ने 10 गेंदों पर 39 रनों की धमाकेदार पारी खेली जबकि टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रन बनायेMI की धमाकेदार बल्लेबाजी पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं (अगले मैच तक शेपर्ड की यह मास्टरक्लास हर दिन देखूंगा) (कम से कम 10 गेंदों पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट बनाने वाले बल्लेबाज) (रोमेरियो शेपर्ड ने 10 गेंदों पर 39 रन बनाये लेकिन कोई भी कप्तान हार्दिक को उनके 33 पर 39 के लिए ट्रोल नहीं करेगा) (मुंबई इंडियंस के फैन्स शेपर्ड से - किधर था रे तू) (आज के मुकाबले में रोमेरियो शेपर्ड) (39 रनों तक पहुँचने के दो रास्ते, हार्दिक ने 33 गेंदों पर और शेपर्ड ने 10 गेंदों पर अगर हार्दिक 33 गेंद नहीं खेलते तो मुंबई का स्कोर 250 के पार जाता) (टिम डेविड और रोमेरियो शेपर्ड मतलब तूफ़ान) (दिल्ली की गेंदबाजों की कुटाई करने के बाद शेपर्ड और डेविड) (टिम डेविड वानखेड़े स्टेडियम में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 50 के औसत और तक़रीबन 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने इस मैदान पर रन लगाये हैं)