DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 20 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक हाईस्कोरिंग मुकाबला खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारियों के चलते मजबूत शुरुआत की और अंतिम ओवरों में शहबाज अहमद के बेहतरीन अर्धशतक के चलते मेहमान टीम ने दिल्ली को 267 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम दिल्ली 199 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले को 67 रनों से गंवा दिया।इस बेहतरीन जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका में लम्बी छलांग लगाईं है। पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने 7 में से 5 मुकाबले जीत अंक तालिका में दूसरा स्थान पक्का कर लिया है। ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। आइए नज़र डालते हैं IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर:IPL 2024 पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस स्थान पर है:1) राजस्थान रॉयल्स - 7 मैचों के बाद 10 अंक2) सनराइजर्स हैदराबाद - 6 मैचों के बाद 10 अंक 3) कोलकाता नाइट राइडर्स - 6 मैचों के बाद 8 अंक4) चेन्नई सुपर किंग्स - 7 मैचों के बाद 8 अंक5) लखनऊ सुपर जायंट्स - 7 मैचों के बाद 8 अंक6) मुंबई इंडियंस - 7 मैचों के बाद 6 अंक7) दिल्ली कैपिटल्स - 8 मैचों के बाद 6 अंक8) गुजरात टाइटंस - 7 मैचों के बाद 6 अंक9) पंजाब किंग्स - 7 मैचों के बाद 4 अंक10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 7 मैचों के बाद 2 अंकIPL 2024 में किन तीन खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 7 मैचों के बाद 361 रन2- ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद): 7 मैचों के बाद 324 रन2- रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स): 7 मैचों के बाद 318 रनIPL 2024 में किन तीन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट?1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) - 7 मैचों के बाद 13 विकेट2- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) - 7 मैचों के बाद 12 विकेट3- गेराल्ड कोट्जी (मुंबई इंडियंस) - 7 मैचों के बाद 12 विकेट