Players who will miss start of IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नया सीजन शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय बचा है। IPL के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि इस सीजन की शुरुआत से पहले ही टीमों को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। अब तक कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोट की वजह से पूरे सीजन से ही बाहर हो गए हैं। इनमें सबसे अधिक नुकसान मुंबई इंडियंस (MI) का ही हुआ है जिन्होंने अपने दो खिलाड़ी चोट के चलते खो दिए हैं। हालांकि MI ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। इस बीच कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो चोटिल थे और पूरी तरह फिट नहीं हो पाने की वजह से शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं।जसप्रीत बुमराह एक काफी बड़ा नाम हैं जो शुरुआती मैच मिस करने वाले हैं। पीठ में लगी चोट से उबर रहे बुमराह मार्च में तो मुंबई की टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। अप्रैल की शुरुआत में उनके MI की टीम से जुड़ने की खबर आई है। मार्च में ही MI को तीन मैच खेलने हैं तो ऐसे में कम से कम इन तीन मैचों में से तो बुमराह का बाहर होना तय हो चुका है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस के फिटनेस को लेकर भी फिलहाल कुछ साफ नहीं है। चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी मिस करने वाले कमिंस सनराइजर्स के लिए पहले मैच से उपलब्ध हो पाएंगे इसको लेकर संदेह है।लखनऊ सुपर जायंट्स को तो और भी बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्टार पेसर मयंक यादव आधे IPL से ही बाहर हो चुके हैं। मयंक को भी लोअर बैक इंजरी है जो उन्हें पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी। अभी तक वह इस चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी की शुरुआत की है। फिलहाल वह इतने फिट नहीं हो पाए हैं कि पहले मैच से ही IPL में उपलब्ध रह सकेें। IPL के दूसरे हाफ तक उनके LSG की टीम से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।IPL 2025 के शुरुआती मैच मिस करने वाले खिलाड़ियों की लिस्टRCB- जोश हेजलवुड (संभवतः), जैकब बेथेलMI- हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराहSRH- पैट कमिंस (संभवतः)LSG- मयंक यादवKKR- उमरान मलिक