IPL मालिकों की मीटिंग हुई स्थगित, रिटेनशन और RTM पर होनी है बड़ी चर्चा

Photo Courtesy : BCCI/IPL Website
Photo Courtesy : BCCI/IPL Website

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मध्य में बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारीयों और सभी 10 फ्रैंचाइज़ी के मालिकों के बीच 16 अप्रैल को प्रमुख बैठक का आयोजन किया जाना था लेकिन अब इस बैठक को फ्रैंचाइजियों के द्वारा की गई बड़ी मांग के चलते स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अभी तक नई तारीख की सूचना नहीं दी गई है, जबकि यह निश्चित है कि फ्रेंचाइजी रिटेंशन की संख्या बढ़ाने के खिलाफ कड़ा रुख अपना रही हैं।

Ad

इस बैठक में साल के अंत में होने वाली मेगा-नीलामी पर आईपीएल के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा होनी थी। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी रिटेंशन की अनुमति की संख्या और खिलाड़ियों के पर्स के आकार पर मालिकों का राय समझना चाहते थे। मौजूदा रिटेंशन की संख्या 4 से बढ़ाने और खिलाड़ियों के पर्स को 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई है। लेकिन एक विचारधारा है कि रिटेंशन एक से अधिक नहीं होना चाहिए और फ्रेंचाइजी को अधिक राइट टू मैच (आरटीएम) विकल्पों की अनुमति दी जानी चाहिए। यह तर्क दिया गया है कि मार्किट वेल्यू और पारदर्शिता पर ही यह निर्णय आधारित होंगे। तर्क यह भी है कि रिटेंशन से संभावित रूप से खिलाड़ियों को सरोगेट और गुप्त भुगतान हो सकता है।

आपको बता दें कि आरटीएम फॉर्मूला फ्रेंचाइजी को नीलामी के दौरान निर्धारित कीमत पर अपने मौजूदा खिलाड़ियों को हासिल करने का अवसर देगा लेकिन आरटीएम का दूसरा पहलू यह है कि कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली की कीमत जानबूझ कर बढ़ा सकती हैं, ताकि इच्छुक टीम को अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ें।

16 अप्रैल को यह बैठक गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के साथ-साथ अहमदाबाद में आयोजित होनी थी। लेकिन अब यह मुकाबला 17 अप्रैल को खेला जायेगा क्योंकि कोलकाता में रामनवमी त्यौहार के चलते 17 अप्रैल को होने वाले केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स को 16 अप्रैल का कर दिया गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications