भारत में 14 नवम्बर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस के मौके पर बाल दिवस का दिन बच्चों के नाम रहता है। क्योंकि नेहरु जी का लगाव बच्चों से काफी था। इसलिए उस उपलक्ष्य में यह दिन बाल दिवस के रूप में जाना जाता है। इस दिन के अवसर पर आईपीएल (IPL) टीम के कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने खिलाड़ियों के बचपन के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये, जिसमें श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर के फोटो शामिल हैं।केकेआर ने बचपन और वर्तमान के फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'समय जरुर बदला है लेकिन खिलाड़ियों के फेवरेट खिलौने अभी भी वही हैं।'यानी पहले फोटो में श्रेयस अय्यर अपने बचपन के दिनों में बल्ला लेकर खड़े है, तो वेंकटेश अय्यर भी ट्रॉफियों के साथ हैं। और अंत में अजिंक्य रहाणे का बचपन में जूडो की ड्रेस में फोटो है। श्रेयस अय्यर के फोटो पर दर्शकों ने चुस्की ली है। किसी दर्शक ने उन्हें बॉडी बिल्डर बुलाया तो किसी ने कहा कि श्रेयस अय्यर की फैन गर्ल्स इस फोटो का स्क्रीनशॉट जरुर लेंगी। View this post on Instagram Instagram Postलोकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज हुए केकेआर में शामिल आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपने-अपने हिसाब से प्लेयर्स को ट्रे़ड कर रही हैं। इसी कड़ी में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने भी दो खिलाड़ियों को ट्रेड कर दिया है। गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को केकेआर को ट्रे़ड किया है। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले सीजन टीम का हिस्सा थे। आपको बता दें कि लोकी फर्ग्यूसन पहले भी कोलकाता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसलिए उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल किया गया जिसको लेकर कीवी तेज गेंदबाज भी बेहद खुश है।