आईपीएल 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 19 दिसंबर को 17वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे थे। हालाँकि, सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का नाम सबसे ऊपर रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। अब केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक वीडियो सामने है, जिसमें स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू इसी चीज को लेकर उनकी टांग खींचते नजर आ रहे हैं।बता दें कि आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। ऑक्शन के दौरान गंभीर भी केकेआर के बिडिंग टेबल पर मौजूद थे। स्टार्क को खरीदने के बाद वो भी मुस्कुराते हुए नजर आये थे।23 दिसंबर को गंभीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वो पीयूष चावला और कुछ अन्य लोगों के साथ एक कमरे में बैठे हुए होते हैं, तभी जतिन सप्रू वहां पहुंच जाते हैं और कहते हैं, 'प्रभु 2 करोड़, 25 लाख दे दो। मेरा नाम मछली स्टारकी है।' हालाँकि, कुछ देर उनके साथ साथ हंसी-मजाक करने के बाद वो पूर्व भारतीय बल्लेबाज को स्टार्क को खरीदने के लिए बधाई देते हैं।गंभीर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,हम सिर्फ आशीर्वाद दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि नीलामी में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने कुल 10 खिलाड़ियों को खरीदा था। इनमें चार विदेशी और छह भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। उनके नाम इस प्रकार हैं, मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), मुजीब उर रहमान (2 करोड़), शेर्फन रदरफोर्द (1.50 करोड़), गस अटकिंसन (1 करोड़), चेतन सकारिया (50 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), अंक्रिश रघुवंशी (20 लाख), श्रीकर भरत (50 लाख), मनीष पांडे (50 लाख) और साकिब हुसैन (20 लाख)।